Wednesday, September 23, 2009
WANTED : REVIEW By Khatri The King
~एक लाइन में जवाब : Wanted देखना तो बनता है boss ~
Its an Action Comedy Suspense packed movie.
Download WANTED from here.. http://downloads-by-khatriji.blogspot.com/
दिमाग को घर पर रखके फिल्म देखने जाओ !
प्रभु देवा के डायरेक्शन में साऊथ इंडियन टेस्ट लिए हुवे एक्शन सस्पेंस फिल्म बनाने की कोशिश थी, मगर अंत में उन्होंने फिल्म के मुख्य खलनायक
(प्रकाश राज ) से ही कॉमेडी करवा दी और फिल्म डेविड धवन की तरह एक कॉमेडी फिल्म बन गयी !
सलमान खान ने "तेरे नाम" वाली राधे की इमेज को रिपीट किया है !
"ऑफिस ऑफिस" सीरियल वाले भाटिया जी (विक्रम सिंह) ने अच्छी कॉमेडी की है एक्शन रजनीकांत की फिल्मो जैसे डाले गए है ! महेश मांजरेकर ने बेईमान पुलिस अफसर का रोल इमानदारी से निभाया है !
विनोद खन्ना, इंदर कुमार के रोल छोटे है !
आयशा टाकिया ने अपनी मासूमियत को इस फिल्म में भी बरकरार रखा है !
संगीतकार साजिद-वाजिद ने अपना "मुझसे शादी करोगी " वाला जलवा फिर से दोहराया है! "लव मी लव मी", "जलवा", "दिल लेके दर्दे दिल दे गए ","इश्क विश्क प्यार व्यार", "तोसे प्यार करते है" और "लेले मजा ले" गाने ठीक है !
अंत में खुलने वाला फिल्म का एकमात्र सस्पेंस चोंका देने वाला है !
नहले पे दहला (Film Dialogues) :
अरे ओ बेन्भाई, अपने अपने फंडे है मैं औरतो और बच्चो को नहीं मारता ,
==============================
हम जानते है तू काले हिरनों और फुटपाथ के गरीबो को ही मारता है ! हाहाहा
ग्रुप में तो सुवर शिकार करते है, शेर तो अकेले ही शिकार करता है
=========================================
ग्रुप (सैफ अली खान , सतीश शाह , नीलम ) के साथ जोधपुर के जंगल में तो सलमान भाई आपने भी शिकार किया था काले हिरनों का.. आप भी सुवर हुवे फिर तो? हाहाहा
गुटखा खाने का इतना ही शौक है तो एक दोस्त और बनाले , कंधा देने के काम आएगा
=======================================
कंधा देने के लिए 4 आदमी चाहिए होते है सल्लू मियाँ ! और शराब पीने का शौक हो तो ? हाहाहा
एक बार मैंने जो Commitment कर दिया तो फिर मैं अपनी भी नहीं सुनता !
=========================================
क्यों भाई , Commitment करने के बाद बहरा हो जाता है क्या ? हाहाहा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
How to Convert ur cooler into an A.C. (my trick)
How to Convert ur cooler into an A.C. (my trick) ============================== (1) Design or buy A water platform (porous@ bottom) and ...
-
What's E-Cigarette ECigarette looks, feels and smokes just like a real cigarette, but has none of the harmful substances found in real c...
-
Very morale boosting for indians. You may like this article about India - By a Pakistani Writer The next time we feel like cribbing about In...
-
This is an old one, but very important: Put quotes around phrases that must be searched together. If you put quotes around "electric cu...
Really very very nice "Nehle PE Dehla"
ReplyDelete