Sunday, September 27, 2009

What's Your Rashee : Review By Khatri The King




आशुतोष गवारीकर निर्देशित यह फिल्म एक साफ़ सुथरी 3.5 घंटे लम्बी फिल्म है
कुछ अच्छे गानों और प्रियंका की एक्टिंग के अलावा फिल्म में कुछ नहीं है !
हरमन बवेजा एक NRI है जो कि जल्द ही शादी करने वाला है,
कई रिश्तो में से वो 12 अलग अलग राशिः की लड़कियों से मिलता है
लेकिन अंत में शादी जिस राशिः की लड़की से करता है उसका कोई लॉजिक नहीं निकलता!
प्रियंका चोपडा ने 12 अलग अलग लड़कियों के रोल बहुत अच्छे तरीके से किये है !

फिल्म में गाने भी 13 है 12 राशियों के लिए 12 गाने और एक रिमिक्स !
सोहेल सेन का संगीत अच्छा है !
"जाओ ना", "आजा लहराके", "आ ले चल", "सु छे", "सलोने क्या"
और "चेहरे जो देखे है" बढ़िया गाने है !

एक लाइन में जवाब : "हर हफ्ते कोई फिल्म देखना ही हो तो इस हफ्ते की यह फिल्म है !"

No comments:

Post a Comment

How to Convert ur cooler into an A.C. (my trick)

How to Convert ur cooler into an A.C. (my trick) ============================== (1) Design or buy A water platform (porous@ bottom) and ...